Wednesday 7 January 2015

Chat without internet


इस एप की मदद से करें बिना किसी नेटवर्क
के चैट

अब आपको चैट करने के लिए इंटरनेट
या किसी मोबाइल फोन नेटवर्क कनेक्शन की जरूरत
ही नहीं, क्योंकि अब ऎसा मोबाइल एप आ चुका है
जिसकी जिसें इंस्टॉल करने के बाद अपने आस-पास के
फोयरचैट यूजर से चैट कर सकते हैं।
इस अनोखे मोबाइल एप को "फायरचैट" नाम से
सेनफ्रांसिसको की कंपनी ओपन गार्डन ने बनाया है।
यह एप अब आईफोन तथा एंड्रॉयड ओएस वाले गेजेट्स के
उपलब्ध हो चुका है।
फायरचैट एप की सबसे खास बात ये है यह ओपन गार्डन
की मेश नेटवर्किग तकनीक पर काम करता है, जिसके
किसी कनेक्शन की जरूरत ही नहीं पड़ती।
इस एप की मदद से कोई भी यूजर बिना इंटरनेट कनेक्शन,
वाय-फाय या बिना किसी मोबाइल फोन नटवर्क
कनेक्शन के किसी एक से या ग्रुप चैट कर सकता है। इस
एप की एक ओर खास बात ये है इसमें किसी ईमेल
लॉगइन या पासवर्ड की जरूरत भी नहीं पड़ती।
फायरचैट एप में 2 टेब दिखाई देते है, जिसमें पहला टेब
एवरीवन का है, जो पब्लिक चैट रूम है तथा इसमें कोई
भी कुछ भी लिखकर चैटिंग कर सकता है।
जबकि दूसरा टेब नियरबाई का है, इसमें 30 फीट के
दायरे में मौजूद फायरचैट यूजर दिखाई देते हैं जिनसें आप
चैट कर सकते हैं।

Thank You
+ Israr Ahmad